Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
10वीं पास के लिए रेलवे में निकली 90 हजार नौकरियां, ऐसे करें आवेदन - Sabguru News
होम Career 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली 90 हजार नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

10वीं पास के लिए रेलवे में निकली 90 हजार नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

0
10वीं पास के लिए रेलवे में निकली 90 हजार नौकरियां, ऐसे करें आवेदन
90 thousand jobs in Railways for the 10th pass, such applications
90 thousand jobs in Railways for the 10th pass, such applications
90 thousand jobs in Railways for the 10th pass, such applications

सबगुरु न्यूज़| रेलवे ने 90 हजार पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। सालों से रेलवे में जॉब के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। रेलवे ने लोको पायलट, टेक्निशियन सहित निचले स्‍तर के लिए आवेदन मंगाए हैं। इन पदों लिए न्‍यूनतम योग्‍यता 10वीं पास और आईटीआई है। कुल 90 हजार खाली पदों को भरा जाना है।

अंतिम तिथि

5 मार्च और 12 मार्च

परीक्षा की डिटेल

इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा अप्रैल-मई में होगी।

वेतन

सी ग्रुप के पहले स्‍तर का वेतनमान 18,000 से 56,900 रुपये प्रतिमाह होगी।

सी ग्रुप के दूसरे स्‍तर का वेतनमान 19,900 से 63,200 रुपये होगी।

उम्र सीमा

न्‍यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष

ग्रुप सी दूसरे स्‍तर के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तय की गई है

ग्रुप सी के पहले स्‍तर के लिए आयु सीमा 18 से 31 वर्ष रखी गई है।

इन पदों के लिए मांगे आवेदन

ग्रुप सी दूसरे स्‍तर के पदों में फिटर, क्रेन ड्राइवर, लोहार और बढ़ई के पद शामिल हैं।

ग्रुप सी के पहले स्‍तर में  ट्रैक मेंटेनर, प्‍वाइंट मैन, हेल्‍पर और गेटमैन जैसे पद शामिल हैं।

जॉब्स की और अधिक जानकारी  के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो