रांची। झारखंड सरकार ने आतंकी संगठन, इस्लामिक स्टेट से कथित संबंधों के कराण पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) नामक दल पर प्रतिबंध लगा दिया है।
एक सरकारी बयान में मंगलवार को कहा गया कि आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1908 के तहत राज्य ने झारखंड में सक्रिय पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध लगा दिया है। गृह विभाग ने इस प्रतिबंध की संस्तुति की थी।
बयान में कहा गया है कि पीएफआई पाकुड़ जिले में काफी सक्रिय है। केरल में गठित पीएफआई के सदस्य आईएस से प्रभावित हैं। गृह विभाग की रपट के मुताबिक, पीएफआई के कुछ सदस्य केरल से सीरिया गए थे और आईएस के लिए काम किया था। पीएफआई फरार इस्लामी उपदेशक जाकिर नाईक के समर्थन में कई बार जुलूस निकाल चुका है।