अजमेर। धार्मिक पर्वों पर विभिन्न धार्मिक संस्थाओं द्वारा शोभा यात्रा एवं जुलूस निकाले जाएंगे। इसके संबंध में विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला कलक्टर गौरव गोयल ने बताया कि 19 मार्च को चेटीचण्ड पर्व, 25 मार्च को रामनवमी तथा 29 मार्च को महावीर जयन्ती के अवसर पर विभिन्न धार्मिक संस्थाओं द्वारा विशाल जुलूस विभिन्न मार्गों से गुजरेंगे। इस दौरान प्रशासनिक, शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि चेटीचण्ड के अवसर पर पूज्य लाल साहिब मन्दिर देहली गेट से दोपहर एक बजे शोभा यात्रा आरम्भ होकर महावीर सर्किल आगरा गेट, नया बाजार, चूड़ी बाजार, स्टेशन रोड़, क्लॉक टावर थाना, ईदगाह सब्जी मण्डी, केसर गंज गोल चक्कर, चांद बॉवड़ी, ट्राम्बे स्टेशन, डिग्गी चौक, कवंडसपुरा, मदार गेट, गांधी भवन चौराह, नला बाजार, दरगाह बाजार, धानमण्डी से गंज गुरूद्वारा रात्रि 10 बजे पहुंचेगी।