Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
worlds-first-smartphone-control-car-will-be-showed-by-huawei
होम Business Auto Mobile GALLARY HUAWEI दुनिया की पहली स्मार्टफोन से चलने वाली कार

GALLARY HUAWEI दुनिया की पहली स्मार्टफोन से चलने वाली कार

0
GALLARY HUAWEI दुनिया की पहली स्मार्टफोन से चलने वाली कार
AIR CAR MANAGE BY HAWAI

SABGURU NEWS |पहली बार हुआवेई एक ऐसी टेक्नोलॉजी पेश करने जा रही है, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता सक्षम स्मार्टफोन का उपयोग कर कार चला सकती है। यह कार न सिर्फ सड़क पर चीजों की पहचान कर सकती है, बल्कि यह फैसला भी कर सकती है कि टक्कर से बचना है या होने देना है।

सैमसंग ने दुनिया का पहला ‘वाइंड-फ्री’ एसी उतारा

हुआवेई यूरोप के मुख्य विपणन अधिकारी एंड्रयू गारिहे ने कहा कि हमारा स्मार्टफोन चीजों की पहचानन उत्कृष्टता के साथ कर सकने में सक्षम है।

पहली बार भारत पहुंचे UBER सीईओ, कहा- हम कई सुविधाओं में…

चालकरहित पोर्श पानामेरा को हुआवेई के फ्लैगशिप वाले ‘मेट 10 प्रो’ स्मार्टफोन से नियंत्रित किया जा सकता है। हुआवेई अपनी इस कार का स्पेन के बार्सिलोना में होनेवाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में प्रदर्शन करेगी, जिसका आयोजन 26-27 फरवरी को किया जाएगा।

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो