Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
समाज के उत्थान और विकास के लिए सभी लोगों को मिलकर रहना होगा: भागवत - Sabguru News
होम Breaking समाज के उत्थान और विकास के लिए सभी लोगों को मिलकर रहना होगा: भागवत

समाज के उत्थान और विकास के लिए सभी लोगों को मिलकर रहना होगा: भागवत

0
समाज के उत्थान और विकास के लिए सभी लोगों को मिलकर रहना होगा: भागवत
rss chief mohan bhagwat says everyone living in india is a hindu
rss chief mohan bhagwat says everyone living in india is a hindu
rss chief mohan bhagwat says everyone living in india is a hindu

मेरठ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि समाज के उत्थान और उसके विकास के लिए देश के सभी लोगों को मिलकर रहना होगा और संपूर्ण समाज को आरएसएस बनना होगा।

सरसंघचालक भागवत रविवार को यहां संघ के समागम ’राष्ट्रोदय में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर स्वयंसेवकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत ही दुनिया को राह दिखा सकता है।

भागवत ने कहा कि देश में एकता के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे जिसे लेकर षड्यंत्र होते रहे हैं लेकिन हमें एकजुट होना है। उन्होंने कहा कि कट्टर हिंदुत्व यानी कट्टर अहिंसा, कट्टरता उदारता के लिए है।

उन्होंने कहा कि दुनिया भी अच्छी बातों को तभी मानती है जब उसके पीछे कोई शक्ति खड़ी हो। दुनिया में कई सम्प्रदाय एक हैं लेकिन वे फिर भी एक नहीं है। हिन्दू एक है और हिन्दुओं को एक होना है यही हमारा धर्म है। उन्होंने कहा कि भारत सम्पूर्ण विश्व को सुख दे सकता है। सारा समाज एकजुट हो, कई प्रकार की बाधाएं पैदा होती हैं। देश में सब लोगों को मिलकर रहना होगा।