Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
health-article-things-that-child-must-eat-till-the-age-of-three
होम Health Beauty And Health Tips जानें 3 साल तक के बच्चों को क्या खिलाएं, बच्चे को न पिलाएं बोतल का दूध

जानें 3 साल तक के बच्चों को क्या खिलाएं, बच्चे को न पिलाएं बोतल का दूध

0
जानें 3 साल तक के बच्चों को क्या खिलाएं, बच्चे को न पिलाएं बोतल का दूध
Oggy-OMG gets 1 year as soon as it's born, age of child, reality

Best diet for 3 years old baby

 

SABGURU NEWS | नई दिल्ली. शिशु के जन्म से लेकर तीन साल तक उम्र में जो भी खिलाया जाता है, उससे उसका पूरा जीवन, उसकी आदतों पर सीधा असर होता है। इसमें से सबसे जरूरी है मां का दूध, जिसमें सबसे अधिक पौष्टिक तत्व होते हैं। ध्यान रखें बच्चों के लिए किसी भी उम्र में बोतल से दूध या पानी नहीं पिलाना चाहिए। इसके अलावा बच्चे के अन्नप्राशन के बाद से उसकी डाइट का खास ख्याल रखा जाना चाहिए।

चार माह तक बच्चे को केवल मां के स्तनपान (ब्रेस्ट फिडिंग) पर रखा जाना चाहिए। छह महीने से उबालकर ठंडा किया हुआ पानी चम्मच से पिलाना चाहिए।

चार माह तक केवल ब्रेस्ट फीडिंग
पहले चार माह तक बच्चे को केवल मां के स्तनपान (ब्रेस्ट फिडिंग) पर रखा जाना चाहिए। छह महीने से उबालकर ठंडा किया हुआ पानी चम्मच से पिलाना चाहिए, इसके बाद छोटी ग्लास से पिलाया जाना चाहिए। 6 महीने के बाद धीरे-धीरे सामान्य चीजों को बच्चे के आहार में शामिल करना चाहिए। घर में बना दलिया, खीर, चावल की खीर, थोड़ी-थोड़ी देनी चाहिए। छठे महीने से केले को दूध में मसलकर लेना चाहिए। धीरे-धीरे सेब, पपीता, चीकू, आम जैसे फलों को भी बच्चे के आहार में शामिल करना चाहिए।

जल्दी से वजन घटाने का सबसे पुराना तरीका || देखिये ये वीडियो

नौ महीने बाद दें गाय का दूध
7 माह के बच्चे को अच्छी तरह पकाई गई सब्जियां मसलकर या मक्खन के साथ खिलाना चाहिए। सातवें-आठवें महीने में दाल या खिचड़ी अच्छी तरह पकाकर एवं मसलकर खिलाना चाहिए। नौ माह के बच्चे को में गाय या भैंस का दूध ग्लास से देना चाहिए। ध्यान रखें मां का दूध बच्चा जब तक पीता है, तब तक जारी रखना चाहिए। एक साल के बाद संतुलित और पूर्ण आहार बच्चे को देना चाहिए।

इन लड़को का डांस देखकर उड़ जाएंगे आप सभी के होश || देखिये ये वीडियो

न करें जबरदस्ती
यहां पर ध्यान रखने वाली बात है कि बच्चे के विकास की दर 0-1 साल की तुलना में कम होती है। ऐसे में बच्चे के साथ जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए। बच्चा जितना खाए उतना ही खिलाना चाहिए।

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो