Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Gold futures up, silver tumbles Rs 1,075 सोने की चमक बरकरार
होम Business सोने की चमक बरकरार,चांदी की कीमत 1,075 रुपए टूटी

सोने की चमक बरकरार,चांदी की कीमत 1,075 रुपए टूटी

0
सोने की चमक बरकरार,चांदी की कीमत 1,075 रुपए टूटी
weakness of gold and silver glow down due to weak demand

OMG इस हफ्ते सोने और चांदी के दामो में आएगा बड़ा उछाल

SABGURU NEWS | नई दिल्ली: वैश्विक संकेत नकारात्मक होने के बावजूद स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की सतत लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए चढ़कर 31,580 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की मांग घटने से चांदी 1,075 रुपए टूटकर 40,000 रुपए से नीचे 39,475 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई।

कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग बढ़ने से सोने में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.24 प्रतिशत के नुकसान से 1,328.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी 0.57 प्रतिशत टूटकर 16.50 डॉलर प्रति औंस रह गई।

उबेर कैब चालक पर महिला यात्री से छेडछाड का…

वहीं सिंगापुर में सोना 0.05 प्रतिशत के नुकसान से 1,753.45 सिंगापुर डालर और चांदी 21.81 सिंगापुर डॉलर पर स्थिर रही। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100-100 रुपए के लाभ से क्रमश: 31,580 रुपए और 31,430 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। गिन्नी के भाव हालांकि 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर कायम रहे।

OMG ! इस गांव में 12 साल की होते ही लड़कियाँ…

दूसरी ओर चांदी हाजिर 1,075 रुपए टूटकर 39,475 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी का भाव 10 रुपए के नुकसान से 38,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर कायम रहा।

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो