SABGURU NEWS |जयपुर । विधानसभा में राज्य सरकार ने कृषि और सहकारिता विभाग में 7 हजार नौकरियां देने की घोषणा की है। इन नई भर्तियों को दिसम्बर 2018 से पहले नियुक्तियां दी जाएंगी। वहीं व्यक्तिगत दुर्घटना के मामले में किसानों को 6 लाख की बजाए 10 लाख का बीमा क्लेम दिया जाएगा।
सरकार ने सदन में 61 हजार करोड़ के रूपये के ब्याज मुक्त फसल ऋण वितरण करने का दावा किया है, और इस राशि को अपने कार्यकाल में 75 हजार करोड़ रूपये तक ले जाने की आशा जताई है।
अरुण जेटली की जगह होता तो इस्तीफा दे देता : चिदंबरम
कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी और सहकारिता मंत्री अजय सिंह ने ये घोषणाएं की है। सैनी ने कई जिलों में नई मंडियां बनाने की भी घोषणा की। मंडियों में आवश्यक संसाधन विकास के लिए 50 करोड़ का बजट तैयार किया है, वहीं प्रत्येक ग्राम पंचायत में पशु चिकित्सा इकाई की स्थापना की जाएगी। माउंट आबू में नर्सरी को 10 करोड़ लागत से सेंटर फार फ्लोरीक्लचर एंड एग्रोटूरिज्म के रूप में विकास किया जाएगा।
एक ऐसा गाँव जो आपको रातों रात बना सकता है धनवान
सहकारिता संस्थाओं में 1 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। सरकार 173 केन्द्रों पर सरसों और 113 केन्द्रों पर चने के समर्थन मूल्य पर खरीद करेगी। सवाईमाधोपुर, करौली, अलवर, टोंक और झालावाड़ में आईसीडीपी की दूसरा चरण शुरू होगा, वहीं महिला विकास सहकारी समितियों को 200 करोड़ का ऋण मिलेगा।
VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो