गोरखपुर। रेलवे प्रशासन ने होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए कोटा और पटना के बीच एक जोड़ी होली विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 01717 कोटा-पटना होली विशेष गाड़ी 28 फरवरी को कोटा से 09.10 बजे प्रस्थान कर सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिन्डौन सिटी, बयाना, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, कन्नौज, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी, मुगलसराय, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन पटना 12.45 बजे पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 01718 पटना-कोटा होली विशेष गाड़ी एक मार्च पटना से 18.20 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन कोटा 20.30 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी की संरचना में शयनयान के 15 एवं एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।