गुरदासपुर। पंजाब के पूर्व अकाली मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह के खिलाफ यौन शोषण मामले में बुधवार को पहली गवाही के दौरान पीड़िता अपने बयानों से मुकर गई।
अतिरिक्त सत्र जज प्रेम कुमार की अदालत में बंद कमरे में हुई इस केस की सुनवाई के दौरान पीड़िता अपने बयानों से मुकर गई और उन्होंने कहा कि वह किसी लंगाह को नहीं जानती। पुलिस ने उनसे जबरन कोरे कागज पर साइन कराए और दबाव में बयान लिए। अब मामले की अगली सुनवाई 12 मार्च को तय की गई है।
ज्ञातव्य है कि उक्त महिला ने 28 सितंबर 2017 को पुलिस में शिकायत की थी कि वह अपने पति की मौत के बाद अनुकंपा के आधार पर पुलिस में नौकरी के लिए लंगाह के पास गई थी।उसने महिला की मजबूरी का फायदा उठाकर उससे दुष्कर्म किया और 2017 तक करता रहा।महिला ने इस बारे में एक सीडी भी पुलिस को दी थी। जिसपर कार्रवाई करते हुए इसकी जांच के अादेश दे दिए और रिपोर्ट मिलने पर 29 सितंबर को मामला दर्ज कर लिया गया था।