गांधीनगर। गुजरात सरकार अपने आठ लाख से अधिक कर्मियों और पेंशनरों को सातवें वेतन आयोग के तहत सात माह के बकाये (एरियर) का भुगतान इस साल तीन किश्तों में मार्च, मई और जुलाई के दौरान करेगी।
उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री नीतिन पटेल ने गुरुवार को विधानसभा में यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत कुल 3279.79 करोड़ रूपए का भुगतान होगा जिसमें से लगभग चार लाख 65 हजार कर्मियों को 2258.34 करोड़ तथा चार लाख 12 हजार पेंशनरों को 1021.45 करोड़ का भुगतान किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार ने अगस्त 2016 में सातवे वेतन आयोग को उस साल एक जनवरी के पूर्व प्रभाव से लागू किया था पर इसका वास्तविक लाभ अगस्त माह से दिया गया था और सात माह के एरियर का भुगतान बाद में तीन किश्तों में करने की बात कही गई थी।