गुवाहाटी। पूर्वोत्तर के त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में किये गये विभिन्न एग्जिट पोल में तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत का अनुमान जताया गया है।
दिल्ली मुख्यालय वाले मीडिया संस्थान न्यूज एक्स के जन की बात, एक्सिस इंडिया, न्यूज 24 और सी वोटर के एग्जिट पोल में त्रिपुरा में भाजपा और आईपीएफटी गठबंधन को, मेघालय और नागालैंड में भाजपा की गठबंधन सहयोगी नेशनलिस्ट पीपुल्स पार्टी और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है।
त्रिपुरा के एक स्थानीय डिजिटल मीडिया संस्थान त्रिपुराइन्फोडॉटकॉम ने हालांकि अपने एग्जिट पोल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को राज्य में 40-49 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।
त्रिपुरा में 18 फरवरी को तथा मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान हुआ था। त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में क्रमश: 85, 84 और 75 प्रतिशत मतदान हुआ था। कुछ छिटपुट हिंसक घटनाओं को छोड़कर तीनों राज्यों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ था। तीनों राज्यों में मतगणना तीन मार्च को होगी।