तेजपुर(असम)। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो को विश्वसनीय जांच एजेंसी बताते हुए कहा है कि आईएनएक्स मीडिया मनी लाॅड्रिंग मामले में संस्था बखूबी काम कर रही है।
सिंह ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदम्बरम के पुत्र कार्ति चिदम्बरम की गिरफ्तारी के संबंध में पूछे गए प्रश्न पर गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सीबीआई विश्वसनीय जांच एजेंसी है, वह अपना काम बखूबी कर रही है और मैं इस बारे में और कुछ नहीं कहना चाहूंगा।
कार्ति चिदम्बरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने बुधवार को चेन्नई से गिरफ्तार किया था और दिल्ली ले जाकर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने कार्ति को एक दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया था। जांच एजेंसी ने आज फिर से कार्ति को पटियाला हाउस अदालत में हाजिर किया है।
यहां एक समारोह में हिस्सा लेने आए गृहमंत्री ने कहा राज्य में वर्तमान स्थिति में बदलाव आया है और यदि राज्य के लोग मिलकर साथ काम करें तो असम को मजबूत राज्य बनाने से कोई नहीं रोक पायेगा।