कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में सीमलिया थाना क्षेत्र में करीब पचास किलोग्राम अफीम बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं।
आतंकवाद निरोधक दल (एटीएस) की कोटा चौकी प्रभारी उमाराम ने बताया कि एटीएस टीम ने क्षेत्र में कल रात एक कार से 48 किलो 400 ग्राम अफीम बरामद कर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि झारखंड में अफीम तस्करी की सूचना के बाद एटीएस ने इनका झारंखड से पीछा किया और सीमलिया के पास इन लोगों की कार को रोककर तलाशी लेने पर यह अफीम बरामद हुई। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रामलाल, हरिलाल, बाबूलाल एवं भैंरु शामिल है जो भीलवाड़ा के कोटड़ा के रहने वाले हैं। आरोपी अफीम भीलवाड़ा ले जा रहे थे।