अलवर। अलवर जिले में कठूमर थाना क्षेत्र के तसई गांव में शुक्रवार को होली के मौके पर दो पक्षों में हुए झगड़े में पथराव एवं फायरिंग करने से एक बालिका सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार गांव में दो पक्षों के लोगों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और इस दौरान दोनों पक्षों ने पथराव शुरु कर दिया तथा फायरिंग भी की गई। इसमें फायरिंग से बालिका आरती छर्रा लगने से घायल हो गई जबकि महिला सहित अन्य पांच लोग पथराव से घायल हो गये। पथराव से अन्य कुछ लोगों के भी हल्की चोंटे आई।
घायलों को कठूमर के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर रुप से घायल एक व्यक्ति को अलवर के अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात किया गया हैं तथा इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया हैं।