जयपुर। राजस्थान पुलिस में 5390 कांस्टेबल सामान्य एवं कांस्टेबल चालक पदों के लिए लिखित ऑनलाईन परीक्षा सात मार्च से शुरु होगी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कंप्यूटर आधारित ऑनलाईन यह परीक्षा सात मार्च से आगामी पांच मई तक जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर, झुन्झुनूं, कोटा, सीकर, गंगानगर, उदयपुर में तीन पारियों में (प्रथम पारी प्रातः 8.30 से 10.30 बजे तक , द्वितीय अपराह्न 12.30 से 2.30 बजे एवं तृतीय पारी अपराह्न 4.30 से सायं 6.30 बजे तक) आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के लिए ई-प्रवेश पत्र पुलिस विभाग की वैबसाईट पर अभ्यर्थियों को गत 27 फरवरी से प्रथम प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें अभ्यर्थी को परीक्षा की दिनांक एवं स्थान की सूचना है।
परीक्षार्थियों को उनकी निर्धारित परीक्षा की दिनांक से तीन दिन पूर्व द्वितीय प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें परीक्षार्थी को परीक्षा की दिनांक, परीक्षा की पारी एवं परीक्षा केन्द्र की सूचना उपलब्ध होगी। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर द्वितीय प्रवेश पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा।