कोहिमा/नई दिल्ली। नागालैंड में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को समर्थन देने की घोषणा से राज्य में नेशनल डेमाक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की सरकार बनने की संभावनाएं बढ़ गई है।
ताजा घटनाक्रम के अनुसार एक निर्दयीय विधायक ने भी गठबंधन का समर्थन करने की बात कही है। राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री रहे और चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की अटकलों के बीच एनडीपीपी प्रमुख नैफियू रियो भाजपा के महासचिव राम माधव से नजदीकी बढ़ा रहे हैं।
भाजपा का जदयू से राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन है और बिहार में दोनों पार्टियां मिलकर सरकार चला रही है। जदयू ने भी राज्य में भाजपा की अगुवाई में सरकार बनाने के लिए समर्थन देने का फैसला लिया है।
गौरतलब है कि नागालैंड में 59 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा को 11 सीटें मिली हैं। एनडीएफ ने 16 सीटें जीतने में कामयाब रही है और एक सीट पर जदयू तो एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुआ है। इस तरह से भाजपा गठबंध के पास 29 विधायकों का समर्थन हासिल है।