अजमेर। स्मार्ट सिटी अजमेर के रेलवे स्टेशन पर लगातार यात्री सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। इसके तहत स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर लिफ्ट और एस्केलेटर का प्रावधान किया गया है।
मदार एंड पर प्लेटफार्म नंबर 1, प्लेटफार्म नंबर 2 व 3, प्लेटफार्म नंबर 4 व 5 और प्रस्तावित प्लेटफार्म नंबर 6 पर एस्केलेटर लगाया जाएगा। दौराई एंड पर प्लेटफार्म नंबर 1, प्लेटफार्म नंबर 2 व 3, प्लेटफार्म नंबर 4 व 5 तथा प्रस्तावित प्लेटफार्म नंबर 6 पर लिफ्ट की सुविधा मिलेगी।
मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला के अनुसार वर्तमान में प्लेटफार्म नंबर 1,2, 3,4 व 5 पर एस्केलेटर लगाए जा चुके हैं तथा प्रस्तावित नए प्लेटफार्म पर निर्माण पूरा होने के बाद यह सुविधा मिल सकेगी। इसी प्रकार प्लेटफार्म नंबर 1, 4, 5 तथा प्रस्तावित प्लेटफार्म संख्या 6 पर लिफ्ट लगाई जाएगी। प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर लिफ्ट सुविधा मुहैया कराई जा चुकी है।
इन सभी प्लेटफोर्म पर यात्रियों को अप डाउन एस्केलेटर व लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध होगी। प्लेटफार्म नंबर एक पर वर्तमान में अप डाउन एस्केलेटर उपलब्ध है जबकि प्लेटफार्म 2 व 3 तथा 4 व 5 पर अप एस्केलेटर उपलब्ध है। प्रस्तावित प्लेटफार्म 6 पर अप डाउन एस्केलेटर की सुविधा उपलब्ध होगी यह सभी लिफ्ट व एस्केलेटर अजमेर स्टेशन के फुटओवर ब्रिज से जोड़े जाएंगे।
मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला ने बताया की बड़ी संख्या में अजमेर स्टेशन पर आने वाले रेल यात्री लिफ्ट और एस्केलेटर का उपयोग कर रहे हैं। सभी प्लेटफार्म पर यह सुविधा उपलब्ध होने पर रेल यात्री इनका उपयोग कर सकेंगे।