मथुरा। उत्तर मध्य रेलवे के दीनदयाल धाम स्टेशन पर सोमवार को छतीसगढ़ के रायपुर स्टेशन से दिल्ली की ओर जा रही एक मालगाड़ी अचानक दो भागों में बंट गई।
डीआरएम आफिस आगरा के सीनियर डीसीएम एवं जनसंपर्क अधिकारी संचित त्यागी ने बताया कि घटना की विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
घटनाक्रम के अनुसार शाम लगभग साढ़े छह बजे यह विचित्र घटना उस समय हुई जब दीनदयाल धाम स्टेशन से दिल्ली की ओर जाने के लिए डाउन ट्रैक पर खड़ी एसटीपीबी मालगाड़ी को आगे चलने का संकेत दे दिया गया लेकिन गार्ड समेत उसके पांच डिब्बे पीछे रह गए और बाकी मालगाड़ी आगे निकल गई।
इसके बाद मालगाड़ी के इंजन के साथ गए भाग को पीछे लाकर छूटे हुए डिब्बों से जोड़कर मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया। इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में लगभग 40 मिनट लगे।
त्यागी के अनुसार आध घंटे के अन्दर ही मालगाड़ी के दोनो हिस्सों को जोड़ दिया गया। इसके कारण दिल्ली जाने वाली झेलम एक्सप्रेस एवं पंजाब मेल रेलगाड़ियां प्रभावित हुईं तथा दोनाें को आगरा की ओर दीनदयाल धाम से पहले रोक दिया गया था। उन्होंने बताया कि मालगाड़ी का कप्लर खुलने से यह घटना हुई।