Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिंधी समाज का होली मिलन : होली के रंग- झूलण के संग - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer सिंधी समाज का होली मिलन : होली के रंग- झूलण के संग

सिंधी समाज का होली मिलन : होली के रंग- झूलण के संग

0
सिंधी समाज का होली मिलन : होली के रंग- झूलण के संग

अजमेर। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति की ओर से सोमवार को होली मिलन समारोह ’होली के रंग झूलण के संग‘ रसोई बैंक्वट हॉल स्वामी काम्पलेक्स में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में सिन्धु धारा संगीत समिति के मंघाराम भिरयाणी एण्ड पार्टी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए साथ ही चेटीचण्ड महोत्सव 2018 मनाने की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।

मंघाराम ने होलीअ जो रंग बरसे…, तिनखे सागर छा बोडीदों, जिनखे दूल्ह तारे…, जहिंखे झूलण सां प्यार आ- उहो हथ मथे खणे …, तुहिन्जे शहर में आयुसि किस्मत सा पर सुहिणा कीन रहायो…, जमना ने जे को पलव जो पाईंदा…, अनिता शिवनानी ने नंगड़ा निमाईंदा दा जीवे जीवे पालणा…, मार्च जो महिनों गुलाल जो रंग, घेयर जी खूशबू…, केजे ज्ञानी ने सिज मता अबरी…, सजण हलयो न वजे…, होली आयी रे होली आयी रे…, होली में मच रच रयो धमाल… उत्तम गुरूबक्षानी द्वारा चुटकुले प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर चेटीचण्ड पखवाड़े 10 मार्च से 25 मार्च व 1 अप्रेल को होने वाले कार्यक्रमों की भी चर्चा की गई। कार्यक्रम के पूर्व में स्वागत भाषण हरी चन्दनानी ने दिया व मंच संचालन कंवल प्रकाश किशनानी किया। आभार महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने दिया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में ईष्ट झूलेलाल व स्वामी हिरदाराम जी की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलन व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज किया।

इस अवसर पर शहर के प्रमुख भगवान कलवाणी, गिरधर तेजवाणी, जगदीश अबिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, जीडी वृदांणी, रमेश टिलवाणी, जगदीश भाटिया, प्रकाश जेठरा, दादा नारायणदास थदाणी, नवलराय बच्चाणी, एमटी भाटिया, मोहन तुलसियाणी, तुलसी सोनी, दिशा किशनाणी, निशा जेठवाणी, अजीत पमनाणी, भगवान साधवाणी, जयकिशन लख्याणी, महेश टेकचंदाणी,दीपक हासाणी, गोविन्द जैनाणी, हरकिशन टेकचंदाणी, एम.टी. वाधवाणी, खुशीराम इसराणी, लाल नाथाणी, प्रकाश छबलाणी, नरेश रावलाणी, हरीश खेमाणी,, किशन नेभवाणी, शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, पूज्य झूलेलाल मन्दिरों की कमेटियों सहित मौहल्ला पंचायतों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।