Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
वियतनाम में अमरीकी पोत के दौरे से चीन नाराज - Sabguru News
होम World Asia News वियतनाम में अमरीकी पोत के दौरे से चीन नाराज

वियतनाम में अमरीकी पोत के दौरे से चीन नाराज

0
वियतनाम में अमरीकी पोत के दौरे से चीन नाराज
Paper notes China's 'unhappiness' over US Navy Vietnam visit
Paper notes China's 'unhappiness' over US Navy Vietnam visit
Paper notes China’s ‘unhappiness’ over US Navy Vietnam visit

बीजिंग। वियतनाम के बंदरगाह पर एक अमरीकी विमान वाहक पोत के पहुंचने को लेकर चीन काफी नाराज है। वियतनाम युद्ध के बाद यह पहली बार है जब अमरीकी नौसेना का कोई विमान वाहक पोत क्षेत्र में जारी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।

चीन के सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ के मुताबिक यूएसएस कार्ल विंसन की इस यात्रा के दक्षिण चीन सागर में शक्ति संतुलन पर कोई असर होने के आसार नहीं हैं। यह घटना इसलिये भी काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि चीन पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है। इसके अलावा चीन मानव निर्मित द्वीपों पर सैन्य ठिकाने बना रहा है।

साउथ चायना मार्निंग पोस्ट के मुताबिक अमरीका के इस कदम से चीन की सतर्कता और नाराजगी अपरिहार्य है, लेकिन यूएसएस कार्ल विंसन के वियतनाम दौरे से दक्षिण चीन सागर में परेशानी हो सकती है। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक दक्षिण चीन सागर में अमरीका द्वारा जहाज भेजने से चीन पर कोई दबाव नहीं होगा। बल्कि यह केवल धन का अपव्यय होगा।