Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पीएम मोदी के हाथों देश के दस जिलों के कलेक्टर सम्मानित - Sabguru News
होम Headlines पीएम मोदी के हाथों देश के दस जिलों के कलेक्टर सम्मानित

पीएम मोदी के हाथों देश के दस जिलों के कलेक्टर सम्मानित

0
पीएम मोदी के हाथों देश के दस जिलों के कलेक्टर सम्मानित

झुंझुनूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के झुंझुनू में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले देश के दस जिलों के कलेक्टरों को गुरुवार सम्मानित किया।

मोदी ने छत्तीसगढ में रायपुर की कलेक्टर शम्मी अबीदी, राजस्थान में झुंझुनूं के जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव, सीकर के कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल एवं पूर्व कलेक्टर एल एन सोनी, कर्नाटक के शिव कुमार, नॉर्थ सिक्किम के कर्मा आर बोनपो, पंजाब के तरनतारन के प्रदीप सब्बरवाल, तेलंगाना में हैदराबाद की डॉ़ योगिता राणा, हरियाणा में सोनीपत के मकरंद पाण्डुरंग, अहमदाबाद की अवंतिका सिंह और जम्मू कश्मीर के उधमपुर के रविन्द्र कुमार को सम्मानित किया।

उन्होंने अभियान के तहत आयोजित फोटो प्रतियोगिता के विजेता उधमपुर के मुकेश गौतम तथा राष्ट्रीय पोषण मिशन की लोगो प्रतियोगिता की विजेता गरिमा जैन को भी सम्मानित किया।

इससे पहले उन्होंने सम्मानित होने वाले कलेक्टरों से संवाद किया। प्रधानमंत्री ने समारोह में बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ अभियान की फोटो पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने श्री मोदी को पेंटिंग शेखावाटी पुस्तक भेंट की।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से देश के कई जिलों में लिंगानुपात में सुधार आया है। अब इस अभियान को सभी जिलों में लागू किया जा रहा है। उन्होंने राजस्थान में इस क्षेत्र में हुए काम के लिए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की प्रशंसा की।

झुंझुनूं में सीएम वसुंधरा राजे को दिखाए काले झंडे
बेटियां देश एवं परिवार की आन बान शान : पीएम मोदी
जितने बेटे उतनी ही बेटी पैदा करो : PM नरेन्द्र मोदी
मोदी ने बच्चों के अंदाज में मिलकर बच्चियों को प्रसन्न किया