राजसमंद। राजस्थान की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने राजसमंद में रविवार को पांच दिवसीय आरोग्य मेला एवं चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर माहेश्वरी ने आयुर्वेद को लोकप्रिय, सस्ती, आसान और निरापद चिकित्सा पद्धति बताते हुए हुए कहा कि यह पूरी तरह प्रकृति पर आधारित है और जो प्रकृति के जितना अधिक करीब होगा वह सहज स्वाभाविक रूप से स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी को प्रकृति के प्रति श्रद्धावान रहते हुए निरन्तर प्राकृतिक परिवेश के नजदीक रहकर उसका लाभ लेना चाहिए।
उन्होंने आयुर्वेद चिकित्सकों की मांग पर पिपली आचार्यान में आयुष ग्राम स्थापित करने और गुडली में 50 शैयाओं वाला आयुर्वेद अस्पताल स्थापित करने सहित राजसमंद में आयुर्वेद सेवाओं एवं सुविधाओं के विस्तार के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन भी दिया।
यह आरोग्य मेला आयुर्वेद विभाग एवं जतन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा, दरीबा कॉम्प्लेक्स के सहयोग से आयोजित किया गया हैं।