शहडोल। मध्यप्रदेश की शहडोल पुलिस ने यहां एक आपराधिक मामले में अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद फरार हुए आरोपी राजेश्वर साहू को खोजने के लिए विशेष दल बनाए हैं।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर निवासी राजेश्वर साहू को आपराधिक मामले में शनिवार को यहां अदालत में सजा सुनाई गई थी। इसके बाद वह चकमा देकर भाग निकला। अदालत की सूचना पर आरोपी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
सूत्रों ने कहा कि आरोपी की खोजबीन के लिए विशेष दल बनाकर संभावित स्थानों पर भेजे जा रहे हैं। एक दल उसके गृहनगर भी भेजा जाएगा। आरोपी के खिलाफ पशुओं की तस्करी से जुड़ा मामला चल रहा था और इसी मामले में उसे सजा सुनाई गई है।