SABGURU NEWS | अजमेर विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 806वें सालाना उर्स का झंडा 14 मार्च को चढ़ाया जायगा।ख्वाजा साहब की दरगाह में भीलवाड़ा के लाल मोहम्मद गौरी परिवार द्वारा पारम्परिक रिवाज से झंडा फहराया जायेगा।
गौरी परिवार की ओर से बुधवार की शाम गाजे बाजे व कव्वालियों के साथ अस्र की नमाज के बाद झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की जाएगी।
दरगाह के 85 फुट ऊंचे बुलंद दरवाजे पर चढ़ाए जाने वाले झंडे का जुलूस दरगाह स्थित गरीब नवाज गेस्ट हाउस से शुरू होकर निजाम गेट होते हुए बुलंद दरवाजे पहुंचेगा।
इसी के साथ 806वें सालाना उर्स की अनौपचारिक शुरुआत हो जाएगी। चांद दिखाई देने पर 19 तारीख से छह दिवसीय उर्स विधिवत शुरू हो सकेगा इस दौरान जन्नती दरवाजा भी खोला जाएगा। झंडे की रस्म के बाद आस्ताना शरीफ में दोपहर तीन बजे होने वाली खिदमत बंद हो जाएगी।