Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Datsun rolled out Remix Limited edition ||रीमिक्स लिमिटेड एडिशन बाजार में
होम Business Auto Mobile डैटसन ने रीमिक्स लिमिटेड एडिशन बाजार में उतारा

डैटसन ने रीमिक्स लिमिटेड एडिशन बाजार में उतारा

0
डैटसन ने रीमिक्स लिमिटेड एडिशन बाजार में उतारा
Datsun rolled out Remix Limited edition
Datsun rolled out Remix Limited edition
Datsun rolled out Remix Limited edition

नई दिल्ली। जापान की वाहन निर्माता कंपनी निसान ने डैटसन ब्रांड की डैटसन गो और गो प्लस का रीमिक्स लिमिटेड एडिशन सोमवार को भारतीय बाजार में उतारा। दोनों की एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली) क्रमशः 4.21 लाख रुपए और 4.99 लाख रुपए से शुरू होती है।

कंपनी ने बताया कि लिमिटेड एडिशन की इन दाेनों कारों काे ज्यादा आकर्षक लुक दिया गया है। इनमें ऑरेंज रंग का बहुत ही खूबसूरती से इस्तेमाल करते हुए रिमिक्स लुक दिया गया है। इनमें नई हुड और रूफ रैप्स हैं तथा इंटीरियर पूरी तरह ब्लैक है, लेकिन डुअल-टोन कलर कॉम्बिनेशन से यह अधिक आकर्षक लगने लगी है। इन दाेनों कारों के लिए देश भर के निसान और डैटसन डीलरों के पास बुकिंग शुरू हो गई है।

ये कारें नौ नए फीचर से लैस हैं, जैसे रिमोट कीलेस एंट्री, हैंड्स फ्री ब्लूटूथ ऑडियो, ट्रेंडी सीट कवर, ब्लैक फ्रंट ग्रिल, ब्लैक व्हील कवर, पियानो ब्लैक इंटिरियर, रियर स्पोर्टी स्पाइलर, क्रोम एग्जॉस्ट फिनिशर तथा क्रोम बंपर बेजल। दोनों मॉडल्स में फॉलो-मी-होम हेडलैंप्स, स्पीड सेंसिटिव इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, पावरफुल एयर कंडीशनिंग, फ्रंट पावर विंडोज़, ऑग्ज़िलियरी-इन और यूएसबी चार्जर पोर्ट्स और सेंट्रल लॉकिंग है।

डैटसन गो ऑनिक्स ब्लैक कलर में ऑरेंज डेकल्स के साथ और स्टॉर्म व्हाइट कलर में पेश किया गया है जबकि गो प्लस स्टॉर्म वाइट कलर में ऑरेंज तथा ब्लैक डेकल्स के साथ और डुअल-टोन सिल्वर कलर में भी उपलब्ध है।

दोनों कारों में 1.2 लीटर इंजन है, जिससे 67 बीएचपी की अधिकतम पावर और 104 एनएम टॉर्क जेनरेट होता है। ट्रांसमिशन ड्यूटीज़ के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। दोनों मॉडल दो साल की वारंटी/अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी और फ्री रोड साइड असिस्टेंस के साथ हैं। वारंटी को पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है।