Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
All railway stations Allahabad Mandal equipped LED light || लईडी लाईट
होम UP Allahabad एलईडी लाईट से युक्त होंगे इलाहाबाद मण्डल के सभी रेलवे स्टेशन 

एलईडी लाईट से युक्त होंगे इलाहाबाद मण्डल के सभी रेलवे स्टेशन 

0
एलईडी लाईट से युक्त होंगे इलाहाबाद मण्डल के सभी रेलवे स्टेशन 
All the railway stations of Allahabad Mandal will be equipped with LED light
All the railway stations of Allahabad Mandal will be equipped with LED light
All the railway stations of Allahabad Mandal will be equipped with LED light

SABGURU NEWS | इटावा दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर इलाहाबाद मण्डल के सभी रेलवे स्टेशनों को आगामी 31 मार्च तक एलईडी युक्त किया जाएगा। इससे 40 से 50 लाख रूपये की प्रतिमाह बिजली की बचत हो सकेगी।

इलाहाबाद रेल मण्डल के डीआरएम एस.के.पंकज ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि मण्डल स्तर पर इटावा जंक्शन स्टेशन को 100 प्रतिशत एलईडी युक्त कर लिया गया है। आगामी 31 मार्च तक पूरे मण्डल के सभी स्टेशनों को भी एलईडी युक्त कर लिया जाएगा। इससे 40 से 50 लाख यूनिट बिजली की बजट हो सकेगी।

श्री पंकज ने बताया कि इलाहाबाद मण्डल के महाप्रबंधक(जीएम) 16 मार्च को इटावा आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्टेशन मास्टर के कक्ष में क्रूज मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) क्यिोस्क मशीन लगाई गई है जिसके जरिए लोको पायलट और गार्ड अपनी बायोमीट्रिक हाजिरी लगाएंगे। इसके लिए ट्रायल शुरू हो गया है तथा जीएम इसका विधिवत उद्घाटन 16 मार्च को करेंगे।