SABGURU NEWS | लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने के बाद फरवरी तक राजस्व में 20़ 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के उमाशंकर सिंह के एक प्रश्न का उत्तर देते हुये कहा कि भविष्य में पेट्रोलियम उत्पाद जैैसे पेट्रोल और डीजल भी जीएसटी के दायरे में आ सकते है। उन्होंने कहा कि फरवरी तक राजस्व में 20़ 22 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद राजस्व बढ़ा है। अगस्त 2017 और जनवरी 2018 के बीच राजस्व वसूली 20,168़ 41 करोड़ रूपये हुई है जो वैट की अपेक्षा 15़ 95 प्रतिशत ज्यादा है। गत वर्ष में इस दौरान वैट के जरिये प्रदेश में 17,394़ 45 करोड़ रूपये की वसूली की गयी थी।
श्री खन्ना ने कहा कि फरवरी 2018 तक राजस्व से प्राप्त राशि 24,684़ 83 करोड़ रूपये की हुई थी जो 20़ 22 प्रतिशत अधिक थी। बसपा सदस्य ने दावा किया कि दिसम्बर 2017 और जनवरी 2018 में राजस्व उगाही गत वर्षों कम रही। मंत्री ने बसपा सदस्य के दावों का जोरदार ढंग से खंडन किया। उन्होंने कहा जीएसटी लागू होने के बाद राजस्व में लगातार वृद्धि हो रही है। जीएसटी काॅउन्सिल पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर भी जीएसटी लागू करने पर विचार कर रही है।