Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मनीष पांडे के पराक्रम से भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया - Sabguru News
होम Sports Cricket मनीष पांडे के पराक्रम से भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया

मनीष पांडे के पराक्रम से भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया

0
मनीष पांडे के पराक्रम से भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया
Nidahas trophy tri-series 4th T20 : india beat sri lanka
Nidahas trophy tri-series 4th T20 : india beat sri lanka
Nidahas trophy tri-series 4th T20 : india beat sri lanka

कोलंबो। मनीष पांडे (नाबाद 42) और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (नाबाद 39) के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 68 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत भारत ने त्रिकोणीय ट्वंटी 20 सीरीज निदहास ट्राफी के वर्षा बाधित एक मुकाबले में सोमवार को मेजबान श्रीलंका को नौ गेंद शेष रहते छह विकेट हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

भारत की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और वह चार अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। इस जीत के साथ ही भारत की फाइनल संभावनाएं बढ़ गई है। मेजबान श्रीलंका तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक लेकर दूसरे और बांग्लादेश दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंकों की बदाैलत तीसरे नंबर पर है।

भारत ने बारिश के कारण विलम्ब से शुरू हुए मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच में ओवरों की संख्या में एक- एक ओवर की कटौती की गयी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में नौ विकेट पर 152 रन का स्कोर बनाया जिसे भारत ने 17.3 ओवर में चार विकेट पर 153 रन बनाकर हासिल कर लिया।

श्रीलंका से मिले 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 85 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन पांडे और कार्तिक ने 68 रनों की अविजित साझेदारी भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। पांडे ने 31 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की बदौलत नाबाद 42 और कार्तिक ने 25 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 39 रन बनाए।

कप्तान रोहित शर्मा ने सात गेंदों पर एक चौके और एक छक्के के सहारे 11, शिखर धवन ने 10 गेंदों पर एक चौके के दम पर आठ, लोकेश राहुल ने 17 गेंदों पर एक चौके की मदद से 18 अौर सुरेश रैना ने 15 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की बदौलत 27 रन की पारी खेली। राहुल 18 के स्कोर पर हिट विकेट आउट हुए। राहुल पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जो टी-20 में हिट विकेट आउट हुए हैं।

श्रीलंका के लिए अकिला धनंजय ने 19 रन पर दो विकेट, नुवान प्रदीप ने 30 रन पर एक विकेट और जीवन मेंडिस ने 34 रन पर एक विकेट हासिल किया।

इससे पहले मैन आफ द मैच शार्दुल ठाकुर (26 रन पर चार विकेट) और वाशिंगटन सुन्दर (21 रन पर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने श्रीलंका को नौ विकेट पर 152 रन पर रोक दिया और फिर 17.3 ओवर में चार विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया।

भारत ने बारिश के कारण विलम्ब से शुरू हुए मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच में ओवरों की संख्या में एक- एक ओवर की कटौती की गयी है। भारत ने टीम में एक परिवर्तन करते हुए लोकेश राहुल को ऋषभ पंत की जगह एकादश में शामिल किया।

श्रीलंका ने ओपनर कुशल मेंडिस की 38 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों से सजी 55 रन की पारी से एक समय दो विकेट पर 96 रन बना लिए थे लेकिन श्रीलंका ने फिर 24 रन के अंतराल में चार विकेट गंवाएं और 15वें ओवर में उसका स्कोर छह विकेट पर 120 रन हो गया। मेंडिस छठे विकेट के रूप में आउट हुए। मेंडिस को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आउट किया।

शार्दुल ठाकुर ने ओपनर दानुष्क गुणातिलका (17) और कप्तान तिषारा परेरा (15) के विकेट लिए जबकि सुन्दर ने कुशल परेरा (3) और जीवन मेंडिस (1) को आउट किया।

दासुन शनाका (19) ने फिर कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन ठाकुर ने अंतिम ओवर में दो विकेट लेकर श्रीलंका को 152 रन पर रोक लिया। जयदेव उनादकट, चहल और विजय शंकर को एक एक विकेट मिला।