Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Pakistan's forward-looking relationship with IAEA || आइएईए पाकिस्तान 
होम World Asia News आइएईए के साथ संबंधों में मजबूूती की ओर अग्रसर पाकिस्तान 

आइएईए के साथ संबंधों में मजबूूती की ओर अग्रसर पाकिस्तान 

0
आइएईए के साथ संबंधों में मजबूूती की ओर अग्रसर पाकिस्तान 
Pakistan forward-looking relationship with IAEA
Pakistan forward-looking relationship with IAEA
Pakistan forward-looking relationship with IAEA

SABGURU NEWS | इस्लामाबाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने कहा है कि परमाणु तकनीकी के शांतिपूर्ण उद्देश्यों के उपयोग में एक दशक से अधिक समय के अनुभव के मद्देनजर इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी(आइएईए) के साथ अपनी सहभागिता बड़ा रहा हे।

पाकिस्तान सतत वैश्विक विकास लक्ष्य की प्राप्ति में योगदान करने के लिए तैयार है।

श्री अब्बासी ने अाइएईए के महानिदेशक युकिया आमनो से साेमवार को पाकिस्तान और आइएईए के बीच सहयोग के मुद्दों पर बातचीत के दौरान यह बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि परमाणु ऊर्जा के नागरिक उपयोग में महत्वपूर्ण अनुभवों के कारण आज देश उस मुकाम पर खड़ा है जहां से वह आइएईए के विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों में एक सर्विस प्रोवाइडर की भूमिका निभा सकता है।

श्री अब्बासी ने पाकिस्तान में परमाणु प्रौद्योगिकी के शांतिपूर्ण उपयोग में बढ़ावा देने में आइएईए की सकारात्मक भूमिका की सराहना की। उन्होंने देश की परमाणु ऊर्जा विकास की योजनाओं के बारे में आइएईए प्रमुख को अवगत कराया।