Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Omar Abdullah: I will not spare anything from the Aadhar
होम Headlines उमर अब्दुल्ला: किसी भी चीज को ‘आधार’ से नहीं जोड़ूंगा

उमर अब्दुल्ला: किसी भी चीज को ‘आधार’ से नहीं जोड़ूंगा

0
उमर अब्दुल्ला: किसी भी चीज को ‘आधार’ से नहीं जोड़ूंगा
Omar Abdullah I will not spare anything from the Aadhar
Omar Abdullah I will not spare anything from the Aadhar
Omar Abdullah I will not spare anything from the Aadhar

SABGURU NEWS | श्रीनगर जम्मू -कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि वह किसी भी चीज को आधार से नहीं जोड़ेंगे जब तक कि ऐसा करना अनिवार्य नहीं हो।

श्री अब्दुल्ला ने अाधार की अनिवार्यता पर उच्चतम न्यायालय के कल के निर्णय पर टिप्पणी करते हुए बैंकों और सेल्युलर कंपनियों से अपने खातों को आधार से जोड़े जाने संबंधी फालतू के ईमेल और संदेश को भेजने से रोकने को कहा।

उन्होंने कहा,“प्रिय एचडीएफसी, एयरटेल और अन्य मुझे ईमेल / संदेशों को स्पैम करने से रोकें। जब तक कि एकदम अनिवार्य नहीं हो मैं किसी भी चीज काे आधार से नहीं जोड़ूंगा।”

गौरतलब है कि मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने कल कहा था कि इस मामले में फैसला आने तक आधार की अनिवार्यता समाप्त की जाती है।

न्यायालय ने हालांकि यह स्पष्ट किया कि विभिन्न कल्याणकारी और सामाजिक योजनाओं के लिए ही आधार जरूरी होगा लेकिन सरकार बैंक खातों, फोन कनेक्शन और तत्काल पासपोर्ट आवेदन के लिए नागरिकों को इसे जमा कराने के लिए जोर नहीं दे सकती है।