लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी विधानमण्डल दल के नेता लालजी वर्मा के पुत्र विकास वर्मा ने बुधवार को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पूर्व मंत्री वर्मा के 35 वर्षीय पुत्र विकास ने गोमतीनगर स्थित मकान में पूर्वाह्न करीब 11 बजे लाइसेंसी 12 बोर की बदूंक से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और गंभीर हालत में अस्पताल ले गए जहां उसकी मृत्यु हो गई ।
उन्होंने बताया कि करीब एक साल पहले भी विकास ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था। परिवार में उसकी पत्नी और दो पुत्र हैं।
बसपा अध्यक्ष मायावती ने वर्मा के घर जाकर परिजनों को ढ़ाढस बंधाया। विधान सभा में नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी ने भी वर्मा के पुत्र की मृत्यु पर शोक जताया। वह बसपा नेता के घर गए।