Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Increase your computer speed like this || बढ़ाए अपने कंप्यूटर ली गति
होम Business Gadget इस तरह बढ़ाए अपने कंप्यूटर ली गति

इस तरह बढ़ाए अपने कंप्यूटर ली गति

0
इस तरह बढ़ाए अपने कंप्यूटर ली गति
Increase your computer speed like this
Increase your computer speed like this
Increase your computer speed like this

SABGURU NEWS | क्या आपका कंप्यूटर (पीसी) धीमा हो गया है? उसे ओपन होने और बंद होने में ज्यादा समय लगता है, तो आप इन सॉफ्टवेयर्स की मदद ले सकते हैं।

यदि आपका डेस्कटॉप या लैपटॉप बूटिंग और फाइल्स लोड करने में ज्यादा वक्त लगाता है, तो इंटरनेट पर कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर्स भी मौजूद हैं, जिन्हें आप एकदम मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

ये जंक फाइल्स को हटाएंगे, स्टार्टअप प्रोसेस को स्ट्रीमलाइन करेंगे और आपके कंप्यूटर की सॉफ्टवेयर सेटिंग को बूस्ट करेंगे, जिससे आपका सुस्त कंप्यूटर तेज हो जाएगा। आप इन सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टाल कर इस्तेमाल कर सकते हैं-

 

 

रेजर कॉर्टेक्स

कंप्यूटर में तेजी खासतौर पर गेम खेलने वालों के लिए जरूरी होती है, वह भी ऐसे वक्त जब गेम खेल रहे हों। रेजर कॉर्टेक्स की मदद से यूजर अपने कंप्यूटर को तेज कर सकता है। यह सॉफ्टवेयर गैरजरूरी सिस्टम प्रोसेस को रोकता है, साथ ही मेमोरी को क्लियर करता है और बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए आपके सिस्टम को व्यवस्थित करता है।

आईओबिट एडवांस्ड सिस्टम केयर

यह भी गेम खेलने के दौरान कंप्यूटर को गति प्रदान करता है। इंटरनेट पर आईओबिट एडवांस्ड सिस्टम केयर का मुफ्त वर्जन भी है, जो बेसिक हाउस क्लीनिंग करता है। इसका प्रो वर्जन इंटरनेट स्पीडबूस्टिंग, रियल-टाइम ऑप्टिमाइजेशन, प्राइवेसी प्रोटेक्शन और डीप रजिस्ट्री क्लीनिंग में सहयोग देता है।

पिरिफॉर्म सीक्लीनर

यह कंप्यूटर में मौजूद गैर जरूरी फाइलों, रजिस्ट्री एंट्रियों को हटाता है और कुकीज को ट्रैक करता है। यह सॉफ्टवेयर काफी लोकप्रिय है। बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यह आपके सिस्टम के उन हिस्सों को भी क्लीन कर देता है, जहां तक अन्य फ्री सॉफ्टवेयर नहीं पहुंच पाते हैं।

पीसी डीक्रेपिफायर

ब्लॉटवेयर को क्लियर करने के साथ ही पीसी डीक्रेपिफायर पीसी की स्पीड को दुरुस्त करता है। यह खासतौर पर नए कंप्यूटर के लिए उपयुक्त है, जिनमें अक्सर कई ऐप्स और बेमतलब की जंक सामग्री भर जाती है। ऐसे कंप्यूटर के लिए यह फ्री ऐप्लिकेशन काफी काम का है। यह आपके सिस्टम का विश्लेषण करता है और आपको बताता है कि कौन से ऐप्स आपके लिए जरूरी नहीं हैं।