जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर और उसके आसपास गुरुवार सुबह हिमपात हुआ।
त्रिकुटा पहाड़ियों की चोटियों और भवन पर तड़के हिमपात हुआ, जिसके कारण पहाड़िया बर्फ की चादर से ढक गईं और क्षेत्र में शीत लहर की स्थिति बन गई।
इस बीच, पहाड़ियों पर धुंध के कारण कटरा आधार शिविर से सांझी छत तक हेलीकॉप्टर सेवाएं स्थगित रहीं। हालांकि श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 15 हजार से 16 हजार तीर्थयात्री पवित्र गुफा के दर्शन के लिए कटरा पहुंच रहे हैं।