वडोदरा। ओपनर स्मृति मंधाना(67) के शानदार अर्धशतक के बावजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आस्ट्रेलिया से लगातार दूसरे वनडे मैच में गुरूवार को 60 रन से हार का सामना करना पड़ा।
आस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 287 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि भारतीय टीम 49.2 ओवर में 227 रन पर सिमट गयी। भारतीय टीम 88 रन की शानदार शुरूआत का फायदा नहीं उठा सकी और फिर उसके विकेट लगातार गिरते रहे।
स्मृति ने 53 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 67 रन की तेज़ तर्रार पारी खेली। लेकिन 88 के स्कोर पर उनके आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई। पूनम राउत (27) का विकेट 99 के स्कोर पर और कप्तान मिताली राज(15) का विकेट 123 के स्कोर पर गिरा। ट्वंटी 20 कप्तान हरमनप्रीत कौर 17 रन बनाने के बाद टीम के 155 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई।
भारत ने अपने सात विकेट 170 रन पर गंवा दिए थे। पूजा वस्त्रकर ने 33 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली जिससे भारत 227 तक ही पहुंच सका। जैस जोनासन ने 10 ओवर में 51 रन देकर तीन विकेट झटके। एलिस पैरी और अमांडा वेलिंगटन ने दो दो विकेट लिए।
इससे पहले आस्ट्रेलिया की पारी में ओपनर निकोल बॉल्टन ने 88 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 84 रन बनाये जिसकी बदौलत वह प्लेयर ऑफ द मैच बनी। एलिस पैरी ने 70 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कोंं के सहारे नाबाद 70 रन और बेथ मूनी ने मात्र 40 गेंदों में नौ चौके उड़ाते हुए 56 रन बनाए।
शिखा पांडे ने 61 रन पर तीन विकेट, पूनम यादव ने 52 रन पर दो विकेट और एकता बिष्ट ने 55 रन पर एक विकेट लिया।