नई दिल्ली। विभिन्न मुद्दों पर कविता लिखकर मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एसएससी पेपर लीक मामले के बहाने उस पर निशाना साधते हुए कहा कि रोजगार देने का उसका वादा भी जुमला साबित हुआ है।
कांग्रेस अध्यक्ष कहा कि भारतीय जनता पार्टी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम चुनाव के दौरान दो करोड़ लोगों को हर साल रोजगार देने का वादा किया था लेकिन उस पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है। नौकरियों के नाम पर भी घोटाले हो रहें है और उस पर भी पर्दा डाला जा रहा है।
उन्होंने भाजपा के इस वादे को भी चुनावी जुमला करार दिया और कहा कि सरकार को युवाओं के भविष्य से नहीं खेलना चाहिए। गांधी ने मोदी सरकार पर कविता के जरिए ट्वीट किया
जुमला था हर साल 2 करोड़ रोज़गार, ऊपर से वैकेंसियों पर वार
नाक के नीचे होता एसएससी महाघोटाला, साहेब बताएं इस पर पर्दा क्यों डाला?
युवाओं का भविष्य कर रहे तार -तार, क्या नौकरियों पर सिर्फ़ पैसे वालों का अधिकार?
युवाओं के भविष्य से खेलना बंद करो, व्यापम का राष्ट्रीयकरण करने वालों शर्म करो।