मियामी। अमरीका में फ्लोरिडा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के पास बना एक नया पैदल यात्री पुल के टूट कर गिर जाने के कारण गुरुवार को छह से 10 लोगों की मौत हो गई।
फ्लोरिडा के सीनेटर बिल नेल्सन ने सीबीएस मियामी टेलीविजन को बताया कि आपदा प्रबंधन के अधिकारी खोजी कुत्तों के साथ दक्षिण फ्लोरिडा के सबसे व्यस्त सड़क पर ढहे पुल के मलबे और कुचले हुए वाहनों को हटाकर जिंदा लोगों की तलाश कर रहे हैं।
उधर, अधिकारियों तथा डॉक्टरों ने संवाददाताओं को बताया कि इस पुल के मलबे में कम से कम आठ वाहन फंस गए थे और कम से कम 10 लोग अस्पताल पहुंचाया गया है।
मियामी डेड के अग्निशमन विभाग के क्षेत्रीय प्रमुख पॉल एस्टोपियान ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि हम अपने तरीके से पुल को तैयार करने की कोशिश कर रहे जिसे वास्तविक रूप से देखा जा सकता है। फ्लोरिडा के राजमार्ग गश्ती दल ने बताया कि इस दुर्घटना में कई लोग मारे गए है लेकिन उन्होंने कोई आंकड़ा जारी नहीं किया।