पटियाला। जाने माने गायक दलेर मेहंदी को यहां की अदालत ने मानव तस्करी का दोषी ठहराते हुए दो साल के कारावास की सजा दी है। यह मामला 2003 का है। मेहंदी पर आरोप था कि वह अपने गायक दल के सदस्यों के रुप में लोगों को विदेश भेजकर मोटी रकम कमाता था।
अदालत के सजा सुनाए जाने के बाद मेहंदी को हिरासत में लिया गया। वर्ष 1988-99 के दौरान मेहंदी मानव तस्करी कर अपने गायक दल के साथ गैर कानूनी ढंग से सन फ्रांसिस्को और न्यूजर्सी ले गए।
पंजाब पुलिस ने अदालत को बताया था कि मेहंदी के खिलाफ गैरकानूनी ढंग से मानव तस्करी की कम से कम 31 शिकायतें थीं।