Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ का प्रदेश अधिवेशन 18 को जयपुर में - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ का प्रदेश अधिवेशन 18 को जयपुर में

राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ का प्रदेश अधिवेशन 18 को जयपुर में

0
राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ का प्रदेश अधिवेशन 18 को जयपुर में

अजमेर। राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ का प्रदेश अधिवेशन 18 मार्च को आदर्श विद्या मंदिर अंबाबाड़ी जयपुर में होगा। इसमे राज्यभर से संगठन के सदस्य भाग लेंगे।

महासंघ के प्रदेश महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा व प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण तुंगरिया ने बताया कि महासंघ के प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में अजमेर से भाग लेने वाले महासंघ से संबद्ध सभी संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता 18 मार्च को सुबह 7 बजे डाक बंगले में एकत्रित होकर बसों से जयपुर रवाना होंगे।

संघ के तोपदाडा स्थिति कार्यालय में हुई बैठक में तय किया गया की राज्य कर्मचारियों की प्रमुख मांगों का मांग पत्र अधिवेशन में पारित कर मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। मांग पत्र में सातवें वेतन आयोग में हुई वेतन विसंगति मंत्रालयिक कर्मियों की ग्रेड पे सुधार, क़ेड़र रिव्यू प्रमोशन पूर्व में हुए समझौतों अनुसार पद जारी करने, अनुसूची पांच को यथावत रखने जैसे प्रमुख मुद्दे होंगे।

बैठक में राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र तीर्थानी, कोषाध्यक्ष वंश प्रदीप सिंह, ज़िला अध्यक्ष अनिल जैन, ज़िला मंत्री मनोज कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक मंडोलिया, महासंघ ज़िला अध्यक्ष प्रह्लाद शर्मा, शिक्षक संघ राष्ट्रीय ज़िला मंत्री विष्णु सिंह राठौड़, महिला इंजनीरिंग कर्मचारी संघ के मंत्री महेंद्र जोशी, सुनिता यादव, स्टेनोग्राफर संघ के राजेश शर्मा, नर्सिंग संघ ज़िला मंत्री परमेश्वर तंवर, आयरिश रोज़, प्रबोधक संघ जिला अध्यक्ष प्रदीप व्यास, मंत्री भगत सिंह, कृष्णा वर्मा तथा आयुष संघ, वाहन चालक संघ, सहायक कर्मचारी संघ, कृषि संघ के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।