Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर रेल प्रशासन द्वारा उर्स में जायरीन के लिए खास प्रबंध - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर रेल प्रशासन द्वारा उर्स में जायरीन के लिए खास प्रबंध

अजमेर रेल प्रशासन द्वारा उर्स में जायरीन के लिए खास प्रबंध

0
अजमेर रेल प्रशासन द्वारा उर्स में जायरीन के लिए खास प्रबंध
Ajmer Railway administration makes Special arrangements for 806th urs pilgrims
Ajmer Railway administration makes Special arrangements for 806th urs pilgrims

अजमेर। अजमेर में 806वें उर्स के मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों की सुविधार्थ विशेष इंतजाम किए हैं।डीआरएम पुनीत चावला ने बताया कि उर्स के दौरान विशेष ट्रेनों एवं उनके रखरखाव तथा अजमेर स्टेशन, मदार व दौराई स्टेशनों तथा कायड विश्रामस्थली व दरगाह पर विशेष सुविधाएं मुहैया कराई हैं।

मदार स्टेशन पर उर्स के दौरान उपलब्ध सुविधाएं

20 स्पेशल वह प्रस्थान समाप्त होने वाली ट्रेनों का संचालन।
यात्री आरक्षण प्रणाली उपलब्ध।
प्लेटफार्म 2 ब्लैक 3 पर प्लेटफार्म शेल्टर लगाए गए हैं।
शेल्टर के साथ फूट ओवर ब्रिज उपलब्ध कराया गया है।
एप्रोच रोड को चौड़ा किया गया है।
सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री वाल बनाई गई है।
ट्रेन टाइमिंग वह कोच इंडिकेशन बोर्ड लगाए गए हैं।
प्लेटफार्म नंबर 1 का 110 मीटर तक विस्तार किया गया है।
अतिरिक्त बुकिंग काउंटर लगाया गया है प्रतीक्षालय में सुधार किया गया है।
शुद्ध पेयजल व जनता खाने की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

दौराई स्टेशन पर उर्स के दौरान उपलब्ध सुविधाएं

4 उर्स स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
बुकिंग ऑफिस प्रतीक्षालय सेवाश्रम उपलब्ध कराए गए हैं।
प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
पेयजल की उचित व्यवस्था की गई है।

अजमेर स्टेशन पर उर्स के दौरान उपलब्ध सुविधाएं

स्टेशन डायरेक्टर रवि को मिला अधिकारी नियुक्त किया गया है।
10 उर्स स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
एक अतिरिक्त क्लॉक उपलब्ध कराया गया है।
2 सहायता बूथ उपलब्ध कराए गए हैं।
रिजर्वेशन काउंटर उपलब्ध कराए गए हैं।
3 अतिरिक्त बुकिंग काउंटर उपलब्ध कराये गए हैं।
24 घंटे सफाई निरीक्षकों व कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।
24 घंटे चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
24 घंटे ट्रेन मूवमेंट की उद्घोषणा सुनिश्चित की गयी है की घोषित की गई है।
दरगाह कमेटी द्वारा अतिरिक्त हेल्प डेस्क उपलब्ध कराई गई है।
स्काउट गाइड द्वारा अतिरिक्त हेल्प डेस्क उपलब्ध कराई गई है।
अजमेर, मदार, दौराई, दरगाह व कायड विश्राम स्थली पर यात्री गाड़ियों से संबंधित सूचनाएं प्रदर्शित की गई हैं।
एक बुकिंग विंडो वह एक हेल्प डेस्क कायड़ विश्राम स्थली पर उपलब्ध कराई गई है।
दरगाह में 24 घंटे बुकिंग विंडो की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
दरगाह में एक पीआरएस टर्मिनल व हेल्प डेस्क की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

ये हैं सुरक्षा के इंतजाम

उर्स के दौरान छत पर यात्रा से रोकने के लिए आरपीएफ व जीआरपी का अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया है।
100 से अधिक रेल सुरक्षा बल की तैनाती की गई है।
अजमेर स्टेशन पर 56 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
2 क्विक रिस्पांस टीम की तैनाती की गई है इसमें एक ASI व 3 कॉन्स्टेबल शामिल है।
डिजास्टर मैनेजमेंट टीम भी उपलब्ध कराई गई है।