Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : चेटीचण्ड शोभायात्रा में निकलेंगी करीब 65 झांकियां - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : चेटीचण्ड शोभायात्रा में निकलेंगी करीब 65 झांकियां

अजमेर : चेटीचण्ड शोभायात्रा में निकलेंगी करीब 65 झांकियां

0
अजमेर : चेटीचण्ड शोभायात्रा में निकलेंगी करीब 65 झांकियां

ajmer Cheti chand mahotsav 2018 : 65 floats in Shobha yatra

अजमेर। अजमेर शहर में इन दिनों चेटीचंड की धूम मची हुई है। चेटीचंड महोत्सव को लेकर जगह जगह आयोजन हो रहे हैं। पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट देहली गेट की ओर से 19 मार्च को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें करीब 65 झांकियां शामिल होंगी।

झांकी कमेटी के संयोजक कन्हैयालाल सोनी व राजकुमार हरिरामानी ने बताया के इस साल धार्मिक, सामाजिक, शिक्षाप्रद व प्रेरणादाई झांकियां अजमेर की धर्मप्रेमी जनता को देखने को मिलेगी।

ट्रस्ट के अध्यक्ष व चेटीचण्ड मेला कमेटी के संयोजक हेमनदास छबलानी ने बताया कि संस्था द्वारा सुझाए गए नारे पूज्य लाल साहब से संबंधित होंगे आयोलाल झूलेलाल, वाह झूलण वाह वाह लालण वाह, झूलेलाल बेड़ा ई पार, झूलेलाल झूलेलाल झूले झूले झूलेलाल, अमरलाल अमरलाल, लाल लाल अमरलाल, एक दो तीन चार झूलेलाल की जय जय कार, हाथी घोड़ा पाल की जय झूलेलाल की आदि।

प्रचार कमेटी के संयोजक विजय कुमार हंसराजानी और तीर्थ विजारिया के अनुसार झूलेलाल धाम में झांकी सजाकर लाने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों की आयोजित बैठक में ट्रस्ट के महासचिव व मेला कमेटी के सहसंयोजक जयकिशन पारवानी ने उपस्थित झांकी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्हें अनुशासनबद झांकी सजाकर लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि झांकी के सेट की साज सजा और श्रृंगार उचित हों, किसी की भावना को ठेस पहुंचाने वाले नारे आदि से दूर रहने, नशीले पदार्थों से दूरी, अनुशासन का कड़ाई से पालन और झांकियों को पुरस्कृत किए जाने के बारे में सुझाव दिए। प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी में अनुसार शोभायात्रा में इस बार निर्धारित समय 1:30 बजे आने वाली 15 झांकियों तथा अनुशासनबद्ध पांच झांकियों को विशेष रुप है पुरस्कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर झांकी सजाने वाली संस्थाओं से शपथ-पत्र भी भरवाए गए। बैठक में शंकरदास बदलानी, ताराचंद लालवानी, हीरानंद कलवानी, लोकेश सेवकानी, संतोष कुमार भावनानी, मनोहर मोटवानी तरुण लालवानी, पुनीत लौंगानी आदि उपस्थित थे।