जयपुर। राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल के मामले सामने आने के बाद इसके दूसरे चरण की परीक्षाएं शनिवार को स्थगित कर दी गई।
पुलिस के अनुसार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रथम चरण में नकल के मामले सामने आने के बाद 20 से 31 मार्च तक आयोजित होने वाले दूसरे चरण की परीक्षा स्थगित कर दी गई। इन परीक्षाओं की तिथियां बाद में घोषित की जाएगी।
पुलिस महानिदेशक ओपी गल्होत्रा ने पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई और इसमें कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल की घटनाओं के चलते इसकी रोकथाम एवं परीक्षा में पारदर्शिता बरतने के लिए विचार विमर्श किया गया।
पुलिस ने बताया कि परीक्षा की विश्वसनीयता बनाये रखने के लिए उचित कदम उठाये जायेंगे तथा फिलहाल दूसरे चरण की बीस से इकतीस मार्च तक आयेाजित परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय किया गया हैं।
उल्न्लेखनीय है कि गत सात मार्च से शुरु हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पहले चरण में नकल की कई घटनायें सामने आई और इस मामले में एसओजी एवं जिला पुलिस द्वारा मामले दर्ज किए गए जिनमें अब तक बीस से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।