Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां से मिले बीसीसीआई-एसीयू अधिकारी - Sabguru News
होम Sports Cricket मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां से मिले बीसीसीआई-एसीयू अधिकारी

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां से मिले बीसीसीआई-एसीयू अधिकारी

0
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां से मिले बीसीसीआई-एसीयू अधिकारी
BCCI-ACU official meets Mohammed Shami's wife Hasin Jahan in kolkata
BCCI-ACU official meets Mohammed Shami’s wife Hasin Jahan in kolkata

कोलकाता। तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के खिलाफ मैच फिक्सिंग के आरोप लगाने वाली उनकी पत्नी हसीन जहां से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के अधिकारियों ने मुलाकात की है।

बीसीसीआई का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने एसीयू को शमी पर लगे कथित मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच करने और अपनी रिपोर्ट सात दिन में देने के निर्देश दिये थे। इसके बाद मामले की जांच के सिलसिले में एसीयू के अधिकारियों ने शनिवार को कोलकाता पहुंचकर क्रिकेटर की पत्नी से मुलाकात की।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हसीन ने लाल बाज़ार स्थित पुलिस मुख्यालय में एसीयू के अधिकारियों से बातचीत की। हसीन ने इसी पुलिस थाने में शमी के खिलाफ अपनी शिकायत में शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न, विवाहेत्तर संबंध, बलात्कार और अलीश्बा नाम की पाकिस्तानी लड़की से मैच फिक्सिंग के बदले पैसे लेने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं।

हसीन ने कुछ दिन पहले पत्रकारों से भी शमी के अलीश्बा नाम की लड़की से संबंध होने की बात कही थी और कहा था कि दोनों की मुलाकात दुबई में हुई थी। उन्होंने साथ ही मोहम्मद भाई नाम के व्यक्ति का भी जिक्र किया था।

सीओए प्रमुख ने एसीयू प्रमुख नीरज कुमार को जांच में इन सभी पक्षों को शामिल करने की भी बात कही थी। हालांकि यह साफ नहीं है कि शमी की पत्नी ने इन आरोपों के लिए एसीयू अधिकारियों को क्या सबूत पेश किए हैं।

भारतीय क्रिकेटर के खिलाफ उनकी पत्नी की शिकायत के मद्देनज़र कोलकाता पुलिस भी जांच कर रही है। शमी की पत्नी ने कुछ दिन पहले सोशल नेटवर्किंग साइट पर शमी की विभिन्न महिलाओं के साथ व्हाटसैप पर बातचीत को सार्वजनिक कर दिया था। इसके बाद उन्होंने कई तरह के आरोप भी शमी पर लगाये हैं।

वहीं बीसीसीआई ने इन आरोपों के चलते शमी के सालाना करार को फिलहाल रोक दिया है वहीं अगले महीने से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग में भी उनके अपनी दिल्ली डेयरडेविल्स फ्रेंचाइजी की ओर से खेलने की उम्मीद कम है। दिल्ली उन्हें बीसीसीआई से हरी झंडी मिलने के बाद ही टीम में खिलाने पर विचार करेगी।