नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के बारे में दिये गये एक बयान के लिए रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कड़ी आलोचना की।
ईरानी ने टि्वट कर श्री गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने जीएसटी पर अपने बयान में विश्व बैंक की रिपोर्ट का अपने ढंग से उल्लेख किया है। भारत के लिए गांधी की ‘घृणा’ पर हैरानी जताते हुए उन्होंने कहा कि जब विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में व्यापार सुगमता के पैमाने पर भारत के अच्छे प्रदर्शन की सराहना की तो गांधी ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया लेकिन अब वह देश की प्रगति कमतर आंकने के लिए रिपोर्ट के चुनिंदा अंश का हवाला दे रहे हैं।
गांधी ने एक टि्वट में विश्व बैंक की रिपोर्ट के हवाले से कहा था कि भारत में जीएसटी की दर दुनिया में दूसरी सबसे अधिक है। साथ ही यह सबसे जटिल कर प्रणाली है।