टोंक। टोंक शहर में रविवार शाम एक रैली में भगदड़ मच जाने के बाद उत्पन्न तनाव के मद्देनजर निषेधाज्ञा लागू कर दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के कुंआ क्षेत्र में निकल रही रैली में किसी ने पत्थर फैंक दिया। इससे रैली में भगदड़ मच गई। इसके बाद लोगों ने सबीलशाह की चौकी के सामने खड़ी तीन मोटरसाइिकलों में आग लगा दी और आस पास की थड़ी एवं कैबिनों में तोड़फोड़ की। इससे क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया।
घटना के बाद प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर मामला शांत करने का प्रयास किया गया। इस दौरान क्षेत्र में तनाव के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट सूबे सिंह यादव ने निषेधाज्ञा लागू कर दी। पुलिस ने बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया और क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में हैं।