Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sri Lanka withdraws emergency, 300 people arrested
होम World श्रीलंका हटा आपातकाल, 300 लोगों को गिरफ़्तार किया

श्रीलंका हटा आपातकाल, 300 लोगों को गिरफ़्तार किया

0
श्रीलंका हटा आपातकाल, 300 लोगों को गिरफ़्तार किया
Sri Lanka withdraws emergency 300 people arrested
Sri Lanka withdraws emergency 300 people arrested
Sri Lanka withdraws emergency 300 people arrested

SABGURU NEWS | श्रीलंका पुलिस ने अब तक 300 लोगों को गिरफ़्तार किया है जिसमें हिंसा भड़काने के संदिग्ध एक कट्टर बौद्ध संगठन के नेता भी शामिल हैं। आपातकाल के दौरान श्रीलंका प्रशासन किसी संदिग्ध को लंबे समय तक गिरफ़्तार करने और हिरासत में रखने में सक्षम था।

हज़ारों सैनिकों को कैंडी क्षेत्र में तैनात किया गया था। विभिन्न समूहों ने कैंडी में कर्फ़्यू के खिलाफ प्रदर्शन किया था जिसके खिलाफ आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे।

फेसबुक समेत विभिन्न सोशल मीडिया वेबसाइट पर लगा प्रतिबंध भी इस हफ़्ते पहले ही हटा लिया गया था।
सात वर्षाें में ऐसा पहली बार हुआ है जब श्रीलंका ने आपातकाल की घोषणा की। देश में कोई तीन दशकों तक तमिल विद्राेहियों के साथ सरकार को गृह युद्ध का सामना करना पड़ा जो 2009 में जाकर समाप्त हुआ।