Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Punjab: Budget session of the assembly begins tomorrow
होम Chandigarh पंजाब: विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू

पंजाब: विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू

0
पंजाब: विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू
Punjab Budget session of the assembly begins tomorrow
Punjab Budget session of the assembly begins tomorrow
Punjab Budget session of the assembly begins tomorrow

SABGURU NEWS | चंडीगढ़ पंजाब विधानसभा का बजट सत्र कल 20 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ आरंभ होगा ।विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय के अनुसार बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा।

सदन की कुल नौ बैठकें होंगी । दोपहर ग्यारह बजे राज्यपाल का अभिभाषण के बाद दिवंगताें को श्रद्धांजलि दी जायेगी। वर्ष 2018-19 का बजट 24 मार्च को सदन में पेश किया जायेगा।

राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव 21 मार्च को पेश किया जायेगा जिसके बाद इस पर चर्चा होने की संभावना है । इस प्रस्ताव पर बहस अगले 2 दिन तक चलेगी। 23 मार्च को शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस के कारण अवकाश रहेगा। वर्ष 2016-17 की भारत के कंपट्रोलर और ऑडीटर जनरल की रिपोर्टों (सिविल, व्यापारिक), वर्ष 2016-17 के पंजाब सरकार के वित्तीय लेखा और वर्ष 2016-17 की विनियोजन लेखे की रिपोर्ट 24 मार्च को सुबह 10 बजे सदन के पटल पर रखी जायेंगी।

बजट अनुमानों संबंधी बहस 26 मार्च को बाद दोपहर 2 बजे शुरू होगी और यह अगले दिन भी जारी रहेगी।
बजट अनुमानों संबंधी मांगों पर बहस और वोटिंग अगले दिन होने की संभावना है । वैधानिक कामकाज 28 मार्च को होंगे। इसके बाद सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया जायेगा।