कोच्चि। केरल में सीमा शुल्क विभाग के हवाई यातायात से संबंधित खुफिया अधिकारियों ने सोमवार को नेदमबासेरी में कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री के पास से 973 ग्राम सोना जब्त किया। बरामद किए गए सोने की कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी जा रही है।
सीमा शुल्क आयुक्त सुमित कुमार ने रविवार रात एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यहां एतिहाद एयरवेज के विमान से पहुंचे एक यात्री के पास से 973 ग्राम सोना बरामद किया गया। कोझिकोड निवासी यात्री ने साेने को कई परतों के रूप में एक कार्डबोर्ड काॅर्टून के भीतर छिपा रखा था।
विज्ञप्ति के मुताबिक सीमा शुल्क की खुफिया टीम ने 15 से 18 मार्च तक कोचीन हवाई अड्डे से चार अलग-अलग मामलों में कुल 716.7 ग्राम सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 21.57 लाख रुपए है।
सीमा शुल्क आयुक्त के अनुसार यह बरामदगी खुफिया विभाग के अधिकारियों की ओर से सूचना मिलने के बाद हवाई अड्डे पर निगरानी के दौरान की गई।