भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में कुम्हेर थाना क्षेत्र में कुंए में जहरीली गैस से सोमवार को तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के छापर मौहल्ला में ये लोग कुंए में छिपाकर रखा कच्ची शराब से भरा ड्रम निकालने के लिए शाम को कुंए में उतरे थे। काफी देर बाद भी उनकी आवाज एवं हलचल नहीं होने पर मौहल्ले के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
इस घटना में मौहल्ला निवासी मंजीत, अंग्रेज, संजय की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि गंभीर रुप से घायल संदीप को भरतपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीकर में हथियारों के साथ दो बदमाश अरेस्ट
सीकर। राजस्थान के सीकर में सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज हथियार बरामद कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार बदमाशों को क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान नागा की ढाणी के पास गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक रिवाल्वर, सात पिस्तौल, 420 कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों की पहचान कासली निवासी चंद्रभान और नरेश के रुप में की गई है जो किसी गिरोह को ये हथियार देने जा रहे थे।