लखनऊ। योगी सरकार से नाराज उत्तर प्रदेश के पिछड़ा कल्याण मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर फिलहाल संतुष्ट नजर आ रहे हैं।
राजभर ने दिल्ली में शाह से मुलाकात करने के बाद बताया कि भाजपा अध्यक्ष ने उन्हें आश्वस्त किया है कि आगामी दस अप्रेल को उनकी ज्यादातर समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा। दस अप्रेल को शाह लखनऊ आ रहे हैं।
सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि शाह ने दस अप्रेल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्र पाण्डेय और महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ बैठक करवाकर उनकी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि राजभर ने योगी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर कल आयोजित भव्य समारोह का बहिष्कार किया था और कहा था कि शाह से मुलाकात होने के बाद ही 23 मार्च को राज्यसभा के चुनाव में मतदान करने का निर्णय लिया जाएगा। सुभासपा के चार विधायक हैं। राज्यसभा चुनाव में भाजपा के नौवें उम्मीदवार के लिए एक-एक वोट की अहमियत है।